महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए सीपीआई नेता

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बेतहासा बढती महंगाई, आवश्यक और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, शहरी गरीबों को आवास बनाकर देने की मांगों को लेकर, सार्वजानिक वितरण प्रणाली से आम गरीबों को वंचित किए जाने के विरोध में महागठबंधन पटना जिला ने प्रतीरोध मार्च निकाला गया।

सीपीआई का जत्था जनशक्ति भवन, अमरनाथ रोड से निकल वीरचन्द पटेल पथ होते हुए इनकम टैक्स गोलम्बर पहुंचा। जहां महागठबंधन में शामिल अन्य दल के साथ शामिल हों गया। इनकम टैक्स गोलम्बर पर सभा को सीपीआई राज्य सचिव मण्डल सदस्य रामबाबू कुमार, जिला सचिव रामलाला सिंह, गजनफ़र नवाब ने सम्बोधित किया। इसके बाद महागठबन्धन के नेताओं के नेतृत्व में जत्था डाकबंगला की ओर बढ़ गया।

सीपीआई के जत्थे का नेतृत्व पार्टी के वरीय नेता पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, पटना नगर कोर कमिटी संयोजक देवरत्न प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार, एआईएसएफ नेता पुश्पेन्द्र शुक्ला महिला नेत्रि बिभा देवी, शांति देवी, मीणा कुमारी ने किया। जत्था में सीपीआई के विभिन्न अंचल के सचिव अपने जनता के साथ शामिल थे। हरेन्द पासवान कुम्हरार अंचल, राजकुमार फुलवारी अंचल, वशिष्ठ कुमार नौबतपुर, बिनय कुमार, बाढ से विपिन कुमार, खुसरूपुर, छत्रपाल प्रसाद, छात्र नेता अमनलाल, समीर, तौशिफ़ आलम, दलित अधिकार आंदोलन से महेश रजक, आदित्य, लाल मोहन मांझी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।