औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के युवा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देश के आलोक में औरंगाबाद जिले के सभी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन 8 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज लहराएंगे।
इसे लेकर स्काउट के औरंगाबाद जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने सभी स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन तथा विभाग से संबंधित सभी कार्यकर्ताओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के माध्यम से निर्देश दिया है कि जिले भर के स्काउट गाइड दिनांक 8 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे और आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे।
साथ ही 9 अगस्त से स्काउट के बभंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रगान तैयारी एवं तृतीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिलेभर से स्काउट-गाइड भाग लेंगे।