औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड प्रदान करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष शिविर के आयोजन की तारीखें निर्धारित कर दी गई है।
इस क्रम में औरंगाबाद सदर प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर 4-5 अगस्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-बारूण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-नबीनगर में 6 से 8 अगस्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-कुटुम्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-देव में 10-11 अगस्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-मदनपुर में 12-13, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद-गोह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-रफीगंज में 12-13, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद-हसपुरा में 16-17, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-ओबरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-दाउदनगर में 18 से 20, अगस्त तक शिविर लगेगा।
दिव्यांगजन निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर स्थल पर पहुंच कर आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र की स्वहस्तक्षारित छायाप्रति एंव पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर यूडीआइडी कार्ड निर्माण हेतु आवेदन जमा करेंगे।