औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ जंगलों व पहाड़ों पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान लांचर, प्रेशर आईईडी सहित भारी संख्या में सामान पुलिस ने बरामद किया है। नक्सलियों की एक बड़ी साजिश का खुलासा सुरक्षाबलों ने किया है।
सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र, 205 कोबरा वाहिनी के कमांडेंट कैलाश ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र में सहिया पहाड़, करीवा डोभा, लड्डूईया पहाड़, अंजनवां पहाड़, मुर्गी डीह आदि इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक इन इलाकों में संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक बंकर से दो पीस प्रोटोटाइप लांचर मिले। इसे लोहे की पाइप से बनाया जा रहा था। इसके अलावा 20 की संख्या में प्रेशर आईईडी, 400 मीटर कोडेक्स वायर, 5 मीटर सेफ्टी फ्यूज, तीन कंटेनर आईईडी, एक ड्रम, एक स्लीपिंग बैग, एक पिट्ठू, मोटोरोला का वायरलेस सेट, एक बंडल बिजली का तार, तीन प्रेशर स्विच, एक पाइप स्विच, 12 हॉर्न प्रेशर स्विच, पांच की संख्या में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोटोरोला वायरलेस सेट, 10 केन बम, तीन एरो बम, 30 बैट्री, नौ वोल्ट की 20 बैट्री, इंसास राइफल की 12 गोलियां, एक डीसी कनवर्टर, एक सोनी ट्रांजिस्टर, एक हौंडा का जेनरेटर और पांच नक्सल साहित्य मिले हैं। एसपी ने बताया कि जो दो प्रोटोटाइप मिले हैं, वे लांचर के रूप में थे। ग्रेनेड लॉन्चर के रूप में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता था। इस मामले में 38 नक्सलियों को अभियुक्त बनाया गया है। इस अवसर पर एएसपी अभियान मुकेश कुमार, सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी आदि शामिल थे।