महादलित टोला में बच्चों को ड्राप पिला कर हुआ पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को मदनपुर प्रखंड के महादलित टोला सोईनगर में बच्चों को पोलियो दवा पिला कर शुभारंभ किया गया।

http://भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

अभियान के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र का आयोजन महादलित बस्ती सोईनगर में किया गया जिसका उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण प्रसाद ने बच्चों को पोलियो दवा की खुराक देकर की। इस दौरान यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि कामरान खान और ब्लॉक प्रतिनिधि दीपक सिन्हा ने पोलियो अभियान को लेकर उसकी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह तो सर्वविदित है कि पोलियो का कोई इलाज अभी तक नही खोजा जा सका है। लेकिन अगर इससे बचने की दवाई बच्चों को शुरुआती उम्र में ही दे दी जाए तो जीवन पर्यन्त उन्हें पोलियो होने से बचाया जा सकता है। पोलियो उन्मूलन कार्य में 79टीम कार्य कर रहे हैं तथा 13 ट्रांजिट टीम लगे हैं।

पोलियों ड्राॅप पिलाते स्वास्थ्य कार्यकर्ता

39089 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए जाएगें। 37929 घरो में जाएगें स्वास्थ्यकर्मी और बच्चो को पोलियो खुराक पिलाएगे। एक भी बच्चे छुटे नहीं इसके लिए सभी व्यवस्था बनाए गये हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल रहे केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह गर्ग ने यूनाइटेड नेशन की प्रतिबद्धता और उसके उद्देश्यों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता रवींद्र सिन्हा समेत स्वास्थ्य प्रशिक्षक अमरनाथ प्रसाद, जीएनएम रंजू कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता रामजनम पासवान और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।