कौशल दिवस पर सांसद ने कोविड-19 हेल्थ केयर बैच के छात्रों को दिया सर्टिफिकेट  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद  सुशील कुमार सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कौशल दिवस पर कौशल विकास केंद्र के सभा भवन में कोविड-19 हेल्थ केयर बैच के सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र हेतु कोरोना मुक्त भारत, स्वस्थ भारत एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं और यह वह प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मोदी सरकार के पहले कभी नहीं हुआ करती था। यह प्रशिक्षण भी आत्मनिर्भर भारत का एक अभिन्न अंग है एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। कौशल विकास योजना संपूर्ण देश में उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

योजना के तहत ट्रेनिंग ले रहे उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(एनएसडीसी) द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है।कौशल विकास योजना युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए चलाया गया है ताकि युवा अपने पैरों पर खड़ा होने हेतु खुद में गुणवत्ता को विकसित कर सकें। इस कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक विश्वजीत सिंह, सुनील सिंह, आसमां राणा, अमिषा सिंह, रौशनी सिंह, कृष्णकांत मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।