पटना। ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में पिछले दिनों राजधानी और आसपास के इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शन के बा पटना पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को जाने–माने कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान समेत पांच कोचिंग संस्थानों के संचालकों के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक‚ कोचिंग संचालकों पर ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में विद्यार्थियों को भड़काने का आरोप है। पटना‚ मसौढ़ी‚ मुजफ्फरपुर‚ पुनपुन और आरा समेत कई जगहों पर सोमवार को शुरू की गयी छापेमारी देर रात तक चली।
शुरुआती जानकारी के अनुसार‚ टैक्स की चोरी से जुड़े़ कागजात बरामद किये गये हैं। कितने के टैक्स की चोरी की गयी है‚ इसके बारे में आयकर विभाग ने कुछ नहीं बताया। कहा जा रहा है कि कागजात की तफ्तीश के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की टैक्स चोरी की गयी है। गुरु रहमान के भीखना पहाड़ी में गोपालजी मार्केट एवं बाजार समिति स्थित कोचिंग केंद्र और कदमकुआं स्थित आवास पर छापे मारे गये। हालांकि दोनों स्थानों पर वे नहीं मिले। इस बीच‚ छापेमारी की खबर मिलने के बाद गुरु रहमान के घर और कोचिंग सेंटर पर छात्रों का जमावड़़ा लग गया। छात्रों का कहना था कि रहमान सर गरीब छात्रों के लिए मसीहा हैं। उन्होंने कोई गलती नहीं की है। अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया‚ तो बड़ा आंदोलन होगा।
वहीं‚ मोतिऊर रहमान खान उर्फ खान सर व मुन्ना प्रसाद के ‘एम’ सिविल सर्विसेज‚ कदमकुआं एवं खेमनीचक केंद्र पर धावा बोला गया।इनके अलावा सत्येंद्र कुमार व चंदन कुमार के पुनपुन स्थित आवास एवं बाजार समिति स्थित कोचिंग सेंटर में छापेमारी की गयी। इनका मसौढ़ी में भी कोचिंग सेंटर चलता है। आरा में विपिन पांडेय के ठिकाने पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की अब तक हुई छापेमारी में इन कोचिंग संस्थानों के पास से बड़ी मात्रा में कागजात जब्त किये गये हैं। इनकी जितनी आय कोचिंग से होती है‚ उसके मुताबिक ये लोग आयकर नहीं देते हैं। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी या कच्ची रसीद बरामद हुई है।
कई संस्थानों में बिल बुक दो से तीन तक मिले हैं‚ जिनमें अलग–अलग राशि जमा की गई है। इससे यह आशंका है कि ये लोग एक बिल बुक या रसीद को दिखाकर ही आयकर देते हैं‚ जबकि अन्य के जरिये होने वाली आय को छिपा लेते हैं। सोशल मीडिया या ऑनलाइन माध्यम से क्लास लेने पर होने वाली आय को भी काफी कम करके दिखाया गया है या इसे छिपाने की हरसंभव कोशिश की गयी है। आय के मुताबिक इनका आयकर रिटर्न नहीं है। एसएसपी के मुताबिक‚ १७ जून को एक वीडियो वायरल हुआ था‚ जिसमें गुरु रहमान ने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी बातों के जरिये छात्रों को भड़काने की कोशिश की है।
ट्रेन रोकने और उग्र प्रदर्शन के लिए छात्रों को उकसाया है। यह वीडियो सामने आने के बाद ‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे छात्र और भड़क गये। इसके बाद दानापुर में १७ जून को छात्रों का हिंसक प्रदर्शन हुआ। बाजार से लेकर स्टेशन तक घंटोंे छात्रों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी। उग्र लोगों के हुजूम ने दानापुर स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस समेत अन्य दूसरी ट्रेनों के डिब्बों में आग लगा दी थी। एसएसपी के मुताबिक‚ १७ जून को दानापुर में जो हिंसक प्रदर्शन हुआ‚ वह बेहद गंभीर था। इसके बाद दानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी गई‚ जिसमें गुरु रहमान को नामजद किया गया। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में गुरु रहमान ने कहा था कि आप ट्रेन रोक सकते हैं‚ क्योंकि वे आपका भविष्य रोक रहे हैं। इस बार की क्रांति संपूर्ण क्रांति से भी बड़ी होगी। गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए बिहार के अलावा‚ मध्य प्रदेश‚ उत्तराखंड‚ उत्तर प्रदेश और झारखंड के छात्र भी आते हैं। छात्रों से पढ़ाई के एवज में 11 से 100 रुपए के बीच शुल्क लिया जाता है। यहां से सफल छात्र उच्च पदों पर पहुंचने के बाद अकादमी और रहमान द्वारा किये जा रहे समाज सुधार के कार्यों के लिए भी दान करते हैं।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)