भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम आवास योजना, पहली किस्त में वार्ड सदस्य कर रहे उगाही

लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गोह प्रखंड में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। सच कहें तो यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

कहीं इस योजना के नाम पर लाभुकों से पैसे की उगाही की जा रही है, तो कहीं ऐसे-ऐसे लोगों को इसका लाभ दे दिया जा रहा है, जो इसके वास्तविक हकदार नहीं है। जो वास्तविक हकदार है, उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है या पहली किस्त में मोटी रकम देनी पड़ रही है। ताजा मामला झिकटिया पंचायत के वार्ड नंबर-13 के प्रतापपुर गांव का है, जहां के वार्ड सदस्य देवकी यादव ने इंदिरा आवास की पहली किस्त आने पर लाभुक से जबरजस्ती पंद्रह-पन्द्रह हजार रुपये खाता से निकलवा लिया। इसका खुलासा तब हुआ जब लाभुक ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन में कहा गया है कि झिकटिया पंचायत के वार्ड नं-13 प्रतापपुर गांव के वार्ड सदस्य देवकी यादव ने लाभुक ललिता देवी, रिंकू देवी व बबिता देवी से 15-15 हजार रुपये ले लिया है। इसके कारण इंदिरा आवास के इन लाभुकों ने अभी तक आवास बनाना प्रारंभ नहीं किया है। पीड़ित लाभुको का कहना है कि पहली किस्त का पैसा हम लोग के खाता में 15 दिन पूर्व 45-45 हजार रुपये जैसे ही आया। वार्ड सदस्य ने जबरदस्ती तीनों लाभुको से 15-15 हजार रुपये ले लिए, तो आवास कैसे बनेगा। लाभुक ने यह भी कहा कि यह तो प्रथम किस्त में 15 हजार रुपये लिया गया है। दूसरे किस्त में भी 15 हजार रुपये की डिमांड की गई है। नहीं देने पर दूसरी किस्त का पैसा नहीं आने की धमकी भी दी गई है। पीड़ितों ने कहा कि जब तक हम लोग से लिया गया पैसा वापस नहीं कराया जाएगा, तब तक हम लोग आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे।


क्या कहते हैं पंचायत प्रधान-

इस संबंध में झिकटिया पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि देवराम यादव ने कहा कि पंचायत के सभी गांव में इंदिरा आवास सहायक एवं वार्ड सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सभी लाभुकों से पैसा मांग रहे हैं। वार्ड सदस्य ने अगर पैसों की उगाही की है, तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।


क्या कहते हैं आरोपी वार्ड सदस्य-

इस संबंध में झिकटिया पंचायत के वार्ड नंबर-13 के वार्ड सदस्य देवकी यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं इंदिरा आवास सहायक अशोक कुमार के कहने पर 15-15 हजार रुपये लिया हूं। अपने लिए नही लिया हुं।


क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी-

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। शिकायत सही पाए जाने पर वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।