दो दिवसीय समर कैंप कार्यशाला का आयोजन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में प्रथम संस्था के द्वारा शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को समर कैप दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षक परशुराम शर्मा जिला समन्वयक प्रथम संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रफुल्ल कुमार, श्रीराम रजक के द्वारा गतिविधि के माध्यम से समर कैंप चलाने की जानकारी दी गई। बच्चों के भाषा ज्ञान,अक्षर ज्ञान,शब्द ज्ञान,कहानी,खेल,के माध्यम से सर्वांगीण विकास शिक्षा सेवकों को ट्रेनिंग दी गई।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी,संरक्षक रामकेवल रजक, अखिलेश कुमार,वीरेंद्र चैधरी, श्याम रजक,कृष्णा सिंह भोक्ता, संतोष कुमार,बसंत रजक अशोक कुमार चैधरी,विंध्याचल कुमारी,संदीपा कुमारी,पार्वती कुमारी,सरिता कुमारी, इंदु कुमारी,सरिता कुमारी,पूनम कुमारी,सहित मदनपुर,बेरी, सैलवॉ,घटराईन,ताराडीह, महुआवॉ के सभी शिक्षा सेवक तालीमी मरकज शामिल थे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देशय है कि कोरोना महामारी की वजह से एक लंबे समय के बाद स्कूल फिर से खुले हैं।लेकिन स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है।ऐसे बच्चों का चयन करना है जो पढ़ने लिखने में कमजोर हैं उन्हें अक्षर ज्ञान से अनुच्छेद कहानी तक ले जाना है। उन्हें टैलेंट करना है।