रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के केराप पंचायत के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ उपेंद्र दास ने किया।
बीडीओ ने बताया कि केराप पंचायत के कर्मा मसूद, केराप, लभरी, मोहनपुर के साथ अन्य गांव में घर नल जल योजना, नली-गली योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली, पैक्स गोदाम, ग्रामीण सड़क के निर्माण, मनरेगा, ग्रामीण आवास, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण, सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पेंशन योजना, भू राजस्व के साथ अन्य विभागों का जांच किया गया।
सभी जगह कुछ त्रुटि पाई गई तो कुछ जगहों पर संतोषजनक पाई गई। त्रुटि पाई जगहों पर सुधारने का दिशा निर्देश दिया गया। यह विभागीय जांच वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसमें मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान, संजीव पासवान, ब्लॉक कर्मी शामिल हुए।