गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड परिसर में बुधवार को खरीफ फसल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार दास ने की।
इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री दास ने किसानों को अच्छे किस्म के बीज का बिचड़ा डालने की सलाह दी। वहीं कम पानी व कम दिनों में उत्पादन होने वाली धान के बिचड़े डालने की सहमति जताई गई। किसानों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं, अनुदानों एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी एवं किसानों से वैज्ञानिक कृषि तकनीक अपनाकर कम लागत में अत्यधिक उत्पादन करने का आह्वान किया।
उप परियोजना निदेशक आत्मा शालिग्राम सिंह ने राज्य सरकार द्वारा खरीफ मौसम में खेती के लिए दिए जा रहे उन्नत बीज, बीजों पर अनुदान एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वही महोत्सव आयोजन के बाद किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक रसायन निदेशक कुणाल सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अनूप चैबे एवं सभी पंचायत के समन्वयक एवं सलाहकार के साथ सक्रिय किसान पंकज कुमार डॉ अनुज कुमार, मनीष कुमार, संजय यादव, भुनेश्वर यादव, मंटू कुमार, बृजमोहन वर्मा सहित दर्जनों किसान कार्यक्रम में शामिल थे।