औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मगध यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को अभाविप ने शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अंकित कुमार ने किया। इस दौरान दर्जनों छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन के द्वार पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला भी दहन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में ट्रेडिशनल एवं वोकेशनल कोर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।
वोकेशनल विषय में पढ़ने वाले लाखो छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है लेकिन विश्वविद्यालय के भ्रष्ट पदाधिकारियों को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है। प्रदर्शन में अभाविप के जिला सोशल मीडिया संयोजक विश्वजीत कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित त्रिपाठी, कॉलेज मंत्री प्रभात कुमार, पुष्कर सिंह चैहान, मुकुल कुमार, विशाल कुमार, विशाल रॉय, विवेक कुमार एवं संदीप कुमार आदि शामिल रहे।