सोनहुली में मनी माले नेता अजय सिंह की प्रथम पुण्यतिथि, प्रतिमा का हुआ अनावरण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाकपा माले के दिवंगत नेता स्व. अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव ओबरा प्रखंड के सोनहुली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मूर्ति का अनावरण किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह एवं पार्टी की राज्य कमिटी के सदस्य अनवर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव दुखन राम ने की। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद उपस्थित नेताओं एवं कार्यकताओं ने अपने चहेते नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि अजय जी का अचानक जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। अजय जी की पहचान एक क्रांतिकारी व जुझारू नेता के रूप में थी। वें राजनीतिक रूप से सदैव सक्रिय रहते थे। जिला सचिव कॉम मुनारिक राम ने कहा कि अजय जी ने जब से पार्टी ज्वाइन किया तब से उन्होने पार्टी के सिपाही कम मेरे बड़े भाई के रूप में सदैव मेरा साथ दिया। उनके अचानक हमें छोड़कर जाने से पार्टी के साथ-साथ हमारी व्यक्तिगत क्षति हुई है।

अजय जी आजीवन पार्टी व गरीब जनता के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। तीन बार जिला परिषद का चुनाव लड़े। उन्होने आम जनता में अच्छी पहचान व मजबूत पकड़ बनायी थी। वे अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्र-डॉ छोटू कुमार, अमित कुमार, व गुड़ु कुमार को छोड़ गये हैं। श्रद्धांजलि सभा में परिवार के सदस्यों के अलावा भाकपा माले के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला सचिव जनार्दन सिंह, हसपुरा प्रखंड सचिव राम अयोध्या पांडेय, दिनेश राम, दाउदनगर प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, खेग्रामस के जिला सचिव राजकुमार भगत, किसान महासभा के जिला सचिव कामत यादव, जन संस्कृति मंच के ललन यादव, विनय यादव, विनोद पासवान, सरयू पासवान, अजय जी के बड़े भाई रामजी मेहता, रामबचन मेहता, लालमोहन मेहता, पिंटू मेहता सहित काफी संख्या में महिला पुरूष शामिल रहे।