अम्बा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अम्बा स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया।
शिविर में सभी प्रखण्डों से आए 161 बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी एवं बीईओ डॉ. यदुवंश यादव ने 209 सहायक उपकरण प्रदान किया। इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि बिहार सरकार के सौजन्य से इन दिव्यांग बच्चों को आज सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना है। दिव्यांगता के कारण जो बच्चे शिक्षा प्राप्ति से वंचित हो जाते हैं, सरकार का यह प्रयास है कि ऐसे दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान कर सामान्य शिक्षा प्रदान किया जाए।
हमें ऐसे दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण कर उन्हें सामान्य शिक्षा प्रदान करना चाहिए जो दिव्यांगता के कारण शिक्षा नहीं प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में 35 छोटा ट्राई साइकिल, 11 बड़ा व्हीलचेयर, 6 छोटा व्हील चेयर, 25 बड़ा बैशाखी, 14 मध्य बैशाखी, 6 छोटा बैशाखी, 14 वाकिंग स्टिक, 15 ब्लैक स्टिक, 64 हियरिंग एड, 19 ब्रेल किट एंड ब्रेल स्टिक का वितरण किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा की दिव्यांग बच्चियों को भी सहायक उपकरण प्रदान किया गया। सहायक उपकरण प्राप्त किए बच्चों के चेहरे पर चमक देखी गई। बच्चे सहायक उपकरण प्राप्त कर बहुत खुश थे। इस अवसर पर संभाग प्रभारी दीपक कुमार, बीआरपी विकास कुमार विश्वास, अवधेश प्रसाद, संतोष कुमार, वार्डन निशा कुमारी, संसाधन शिक्षिका कल्पना शर्मा, मारूफ अली साबरी, राकेश कुमार, लाल बहादुर, दीपक कुमार, राजीव कुमार, आनंद कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार, विजय कुमार सिंह, एचएम चंद्रशेखर प्रसाद साहू एवं मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।