रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के मई गांव में स्व. डॉ उमाशंकर प्रसाद की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गयी। उनके परिजन डॉ अच्युत शंकर, आयुष कुमार, अमित कुमार सिन्हा एवं अनु प्रिया ने पूजा हवन, शांति पाठ एवं स्मारक की पूजा अर्चना की।
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, एसपी कांतेश मिश्रा ने फूल माला अर्पित कर एवं फीता काटकर स्मारक का अनावरण किया। स्व. डॉ. उमा शंकर प्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल पटना एवं गया जोन के एक्स रीजनल ऑफिसर के पद पर रहे। अपने कार्यकाल में प्रेसिडेंट अवॉर्ड सीबीएसई में टोर अवार्ड से सम्मानित किए गए। वे बिहार के आर्य प्रादेशिक सभा के प्रेसिडेंट प्रतिनिधि रहे।
उनके पुत्र डॉ. अच्युत शंकर ने बताया कि आज के दिन ही पिछले वर्ष कोरोना काल में बीमार पड़े और मौत हो गयी थी। शनिवार को प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर गोरडीहा पंचायत के मुखिया विजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष लाल मोहन यादव, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, भाजपा नेता विनय सिह, शुभम सिंह, डीएवी के प्रिंसिपल बीएस पांडेय सहित विभिन्न जगहो के डीएवी के शिक्षक एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।