किसान सम्मान निधि के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया। इसका उदघाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिले की टीम एग्रीकल्चर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण मनोयोग से प्राप्त कर किसानो को अधिक से अधिक सहयोग करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन एवं त्रुटियांे के निराकरण तथा मार्गदर्शिका में हुए बदलाव की विस्तृत जानकारी डीबीटी कोषांग के धीरज कुमार ने दी।

कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबधक, किसान सलाहकार एवं प्रत्येक प्रखंड से 5-5 उत्कृष्ट कार्य कर रहे सहज वसुधा केन्द्र के संचालको को प्रषिक्षण दिया गया। इससे किसानो को होने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है।