रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के बलार पंचायत के वार्ड-14 कुम्हैनी गांव में वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति के वार्ड सचिव के चयन हेतु नामांकन कराया जा रहा था। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड कार्यालय से कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था। पिंटू कुमार एवं अंजन कुमार ने नामांकन कराया। मतदान शुरू हुआ। कुछ ग्रामीणों ने मतदान किया ही था कि मतदान करने को लेकर कुछ ग्रामीण आपस मे विवाद करने लगे।
देखते ही देखते मतदान स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले। मामले की जानकारी मुखिया अरूण कुमार ने कासमा थाना को दी। सूचना मिलते ही एसआई मदन उपाध्याय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अध्यक्षता कर रही वार्ड सदस्य चिंतामणि देवी ने विवाद को देखते हुये वार्ड सचिव के चुनाव को स्थगित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मतदान स्थल पर आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पुलिस बल भेज कर मामले को शांत कराया गया।