गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोहार समाज नीतीश कुमार के खिलाफ आंदोलन करेगा। यह निर्णय गोह प्रखंड मुख्यालय में लोहार समाज की जिला कमेटी बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने की। बैठक में जिले से आये समाज के लोगो ने बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिला संगठन प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोहार समाज का संवैधानिक हक छीना है। इसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री दीनानाथ विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने लोहार समाज के साथ अन्याय किया है। सुप्रीम कोर्ट एवं बिहार सरकार की मिली भगत में लोहार समाज के संवैधानिक एसटी का हक छीन लिया गया। जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने कहा कि उनके लिए समाज महत्वपूर्ण है।
जबतक एसटी का दोबारा हक नहीं मिलेगा तबतक आंदोलन करते रहेंगे। अन्य वक्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के जितने लोग भाजपा एवं जदयू पार्टी के किसी पद पर हैं, वे जल्दी पार्टी को छोड़ दें। सत्याग्रह आंदोलन के तहत पूरे प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया। बैठक में जिला महासचिव पारस शर्मा, अरुण विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, बैजनाथ विश्वकर्मा, कौशलेंद्र विश्वकर्मा, गोह प्रखंड अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, धर्मेद्र कुमार, पारस विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, पांचू विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, रमाशंकर शर्मा, रामाश्रय विश्वकर्मा, राजीव रंजन, शिव विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, सूरज कुमार, रवींद्र कुमार, डॉ. मंजय कुमार, राजगीर विश्वकर्मा, झौरी विश्वकर्मा एवं मुन्नीलाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।