गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने बुधवार की रात डिहुरी नहर के पास 5 लीटर स्प्रिट बरामद के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डिहुरी नहर के पास एक गुमटी में शराब बनाने को लेकर स्प्रिट मंगाया गया है। पुलिस ने छापेमारी की तो गुमटी के उपर से एक प्लास्टिक के जार में रखा 5 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
मामले में एसआई शिव कुमार राय के बयान पर कांड संख्या-108/22 दर्ज किया गया है। मामले में डिहुरी गांव निवासी रामबलक पासवान के पुत्र शंभू कुमार को आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।