औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस कप्तान एसपी सुधीर कुमार पोरिका के परिजनों ने कार्तिक छठ किया। उन्होने मदनपुर के सरस्वती मुहल्ला स्थित तालाब में 16 सूपों से शुक्रवार को अस्ताचल व शनिवार को उद्याचल सूर्य को अर्घ्य दिलाया।
http://रिसियप पीएचसी से छठ घाट तक बनेगी सड़क, कुटुम्बा के विधायक ने की घोषणा
स्थानीय पुजारी मुकेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्घ्य दिलवाया। शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद एसपी ने तालाब के पश्चमी छोर पर स्थित सूर्य मंदिर में जाकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने सक्रियता के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
हालांकि एसपी के मदनपुर में छठ करने की कोई पूर्व सूचना नही थी। शुक्रवार को एसपी के सपरिवार छठ करने मदनपुर आने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सक्रीय हो गया। मदनपुर के बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह और थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सदल बल सुरक्षा और विधि व्यवस्था में और मुस्तैद हो गये।
इस दौरान सुरक्षा के लिए हर जगह सीआरपीएफ की जी-153 बटालियनको तैनात रही। सहायक कमांडेंट बी श्रवण कुमार और इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने लगातार माॅनीटरिंग की।