औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। काराकाट के सांसद महाबली सिंह की अनुशंसा पर जीटी रोड के सिरिस से भाया महुअरी चरण होते हुए सतर पोखरा नबीनगर तक पच्चीस किलोमीटर लम्बी क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत शीघ्र होगी। इस सड़क की मरम्मत की पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जदयू की औरंगाबाद जिला इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह एवं तेजेन्द्र कुमार सिंह ने इस महत्वपूर्ण सड़क की सांसद महाबली सिंह द्वारा निर्माण की स्वीकृति दिलाये जाने पर सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। कहा कि जीटी रोड सिरिस से महुअरी चरण होते हुए सतर पोखरा नबीनगर तक पच्चीस किलोमीटर की यह महत्वपूर्ण सड़क जीर्ण शीर्ण अवस्था में है।
अब इस सड़क को बनने से पच्चीस किलोमीटर तक में जितने भी गांव पड़ते हैं, उनके लिए आवागमन की सुविधा काफी अच्छी हो जायेगी। इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण से बाहर जाने वाले वाहनों की दूरी भी कम हो जायेगी तथा इससे किसान वर्ग को जादा फायदा होगा। पीएमजी एसवाई से बनने वाली महत्वपूर्ण सड़क की सांसद महाबली सिंह के द्वारा स्वीकृति दिलाये जाने पर औरंगाबाद सदर प्रखंड के अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी, पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत समिति के सदस्य बलवंत कुमार सिंह, पार्टी के महासचिव एवं कंचनपुर पंचायत के मुखिया बसंत मेहता, पंचायत समिति के प्रतिनिधि अमरेश कुमार सिंह, रंजीत चंन्द्रवंशी, एवं मुमताज अहमद ने सांसद महाबली सिंह को बधाई देते हुए स्वागत किया है।