रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के आंगनबाडी एवं विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुपम बाला, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद एवं बीसीएम सन्नी कुमार ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम का समापन 26 अप्रैल को होगा। जो भी बच्चे छूट गए है, उन्हें 26 तारीख तक गोली खिलाया जाएगा। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में 1 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान दवा खिलाने के तरीके भी बताए गये। साथ ही सभी को जागरूक भी किया गया।