औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।
अपराध गोष्ठी में एएसपी अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम, द्वितीय, सभी अंचल निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचल निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों के साथ मार्च माह में प्रतिवेदित सभी शीर्ष कांडों की विस्तृत रुप से समीक्षा की। इसके बाद कांडों को अधिक से अधिक निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।
अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण पर रोक लगाने हेतु प्रभावकारी रुप से छापेमारी करने, लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति, जन जाति, मद्य निषेध जैसे कांडों में अभियान चलाकर गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई करने, पेशेवर-दुर्दांत अपराधियों के विरूद्ध सीसीए, पीएमएलए का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मुस्लिम समाज के आनेवाले पर्व ईद के लिए शांति समिति की बैठक कर ईद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया।