गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह में कस्तूरबा जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर मैट्रिक के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिलीप कुमार ने की जबकि संचालन नागेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान बिहार पहला टॉपर रामायणी रॉय, थर्ड टॉपर प्रज्ञा कुमारी, नौवें स्थान पर रही तृप्ति राज, जिला टॉप टेन में शामिल निशि कुमारी के साथ कस्तूरबा विद्यालय से छठी से आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त कर पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंक से पास करने वाली अंशु कुमारी को सम्मानित किया गया।
भारत का संविधान व शिक्षण किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार एवं पीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि गोह की बेटियों की प्रतिभा की जितनी सराहना की जाए वह कम है। बेटियों ने गोह को काफी गौरवान्वित किया है। अन्य स्टूडेंट्स को टॉपरों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं टॉपर्स ने विद्यार्थियों से लक्ष्य का निर्धारण कर पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम में आठवीं पास करनेवाली माधुरी कुमारी, संध्या, प्रियंका, उषा, पार्वती, किरण, सानिया, जूही, आमरीन, नंदनी, अंशु, चांदनी, खुशी, निशि कुमारी को शिक्षण किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक नेता नवलकिशोर, बृजमोहन राम, विंदेश्वरी शर्मा, कुंदन सिंह, वार्डेन संगीता कुमारी, एकता कुमारी, रिंकी कुमारी, रश्मि कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, नीरू कुमारी, सुशील कुमार, साधना कुमारी, मनोज कुमार, दिनेश्वर प्रसाद, देवरंजन दास, पांचू रजक एवं सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।