अच्छे कार्य करना स्वर्ग से बढ़कर : गुप्तेश्वर पांडेय

कथावाचक बने पूर्व डीजीपी ने खिरियावां में यज्ञ की पूर्णाहुति पर किया प्रवचन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सरकारी सेवा से अलग होकर कथावाचक बन गये बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को देर शाम मदनपुर के खिरियावां में चल रहे मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के मौके पर प्रवचन किया।

प्रवचन करते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि बिना लोभ, लालच के किया गया कार्य ही सही और सच्चा साबित होता है। हम सबको अपने जीवन काल में किसी को प्रताड़ित नही करना चाहिए। हम किसी का शोषण न करे, जुल्म न करें। सेवा भाव से लोगों की सेवा करते रहें। मानवता से बढ़कर कोई जीवन नहीं है। आप स्वर्ग और नरक की टेंशन छोड़े और अच्छे कार्य करते रहें। इसके पूर्व आयोजको ने श्री पांडेय का मदनपुर के खिरियावां मोड़ पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, पूर्व मुखिया सुबेदार मेहता, शिक्षा सेवक संघ के जिला मीडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी, देवनंदन साव, रमेश प्रसाद उर्फ भीखर, पालन विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, चंदन साव एवं प्रमोद साव आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।

शतचंडी महायज्ञ शुरुआत से लेकर पूर्णाहुति तक आचार्य मधुसुदनाचार्य के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान नवनिर्वाचित एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, अभय कुमार शिकारी, डॉ. रवि कुमार, डॉ. रामानंद गोस्वामी, संतोष साव, जसपाल साव, अनुज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, शम्भू कुमार, धीरज साव, रंजीत साव, योगेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश साव, लव शर्मा, रौशन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, श्रवण साहू, धनंजय कुमार सिंह, विपिन कुमार मेहता, अखिलेश मेहता, रणधीर साव एवं राजू साव आदि मौजूद रहे।