बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की बारूण नगर इकाई द्वारा रविवार को मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जोगिया में किया गया।
कार्यक्रम में बारुण के प्रखंड प्रमुख धनिक लाल मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी मनोरमा कुमारी, बारुण थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, जनकोप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रोशन राज उर्फ बबन, आईसीएफए आई यूनिवर्सिटी के औरंगाबाद ब्रांच हेड राजीव कुमार एवं श्रीकांत कुमार बतौर अतिथि शामिल हुए। आगत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजको ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, मोमेंटो देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अभाविप के छात्र नेता सह जनकोप पंचायत के वार्ड सदस्य संजीत कुमार ने किया। संजीत ने बताया कि कार्यक्रम में बारुण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लानेवाले प्रतिभाशाली प्रखंड के टॉप-10 छात्र-छात्राओं एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवालों को सम्मानित किया गया। सभी को सम्मान पत्र एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया।
प्रथम 3 टॉपर कांस के निशिरिया(462), सोहर बिगहा की तनुप्रिया (457), भोपतपुर के सन्नी सहारा(455) को विशेष उपहार क्रमशः पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। टॉप-10 में अन्य छात्रों में जंगली बिगहा की रिंकी कुमारी (454अंक), जोगिया की नैंसी कुमारी (452अंक), मंगुराही की ब्यूटी कुमारी(452 अंक), उरदीना की खुशी कुमारी(451 अंक)। झूमर डिहरा की अंजली कुमारी(450 अंक), बारुण की रोमी कुमारी(447 अंक), जोगिया के सैफ खान(446 अंक) प्राप्त करनेवालो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी मनोरमा कुमारी ने कहा कि बच्चे किसी भी समय पढ़ाई को शुरू कर अपने मुकाम तक पहुंच सकते हैं। यह तो अभी शुरूआत है। बच्चे इसी तरह आगे मेहनत करते रहें। सबको शुभकामनाएं भी दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए कुछ करने के लिए छात्र सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें एवं लक्ष्य पर अडिग रहें। लक्ष्य से भटके नहीं, मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बारुण प्रखंड में बहुत ही प्रतिभावान छात्र-छात्रा हैं। हम इनको हरसंभव मदद करेंगे। वे आगे बढ़े। अपने जिले, अपने प्रखंड का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जनकोप पंचायत के वार्ड सदस्य दुर्गा प्रसाद, प्रतिनिधि पवन कुमार, रवि कुमार, प्रयाग कुमार, शिक्षक लौलेश कुमार, सन्नी कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, सुजीत कुमार मेहता एवं अन्य उपस्थित रहे।