अगलगी में दर्जनों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल राख

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड के बिरहारा गांव के बधार में सोमवार को आग लगने से दर्जनों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली के तार में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अगलगी के दौरान आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया था। फिर भी आग देखकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े और काफी मशक्कत करघंटों बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद तुरंत अग्निशामक यंत्र के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को फोन से सूचना भी दी गई परन्तु अग्निशामक इतनी देर से पहुंचा कि वह बस खानापूर्ति ही कर सका।

आग लगने से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसलें नष्ट हो गयी, उनमें देवलखन यादव, दुखन यादव, डोमन यादव, कैलाश यादव, प्रभु यादव, कामेश्वर यादव, लालबाबू यादव, कामत यादव, सरपंच सुमन यादव, प्रेम यादव एवं सुब्बा यादव आदि शामिल हैं। जिला पार्षद प्रतिनिधि अखलाक खां ने सरकार से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है।