औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अधिवक्ता संघ, औरंगाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता व पूर्व विधायक स्व. सरयू प्रसाद सिंह के 10वीं पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विधार्थी ने की जबकि संचालन सरयू बाबू के पौत्र अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध मोख्तार सरयू बाबू 1967 और 1968 में सदर विधायक बने थे। उन्होंने अपने वकालत पेशे को समाज की सेवा में समर्पित कर दिया था। वे आम लोगों को आर्थिक और सामाजिक स्तर को उंच्चा उठाने के लिए जागरूक करते रहते थे। वें अधिवक्ता समाज के आदर्श थे।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय सिंह, रामश्रय पांडेय, गिरजेश नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, यशवंत सिंह, दयापात्र सिंह, विनोद कुमार मालाकार, अंजलि सिंह, राणा सरोज सिंह, अखिलेश कुमार पाठक, लालमोहन यादव, अजित कुमार सिंह एवं देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सरयू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यंितव-कृतित्व पर प्रकाश डाला।