औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बुधवार को दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल मेडिकल उपकरणों की सौगात दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। बैंक द्वारा दाउदनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में 11 लाख 48 हजार 902 रुपयें की लागत से 22 मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराया गया है। इससे इस अस्पताल में जीवन रक्षक सारे उपकरण उपलब्ध हो गये है। नवजात शिशुओं के रखरखाव तथा उनका डिजिटल वजन, बेबी इनकुबेटर जैसे मेडिकल उपकरण प्रदान किए गये है, जिससे यह अस्पताल जिले का पहला अस्पताल बन गया है, जहां इस तरह का मेडिकल उपकरण उपलब्ध है। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस अस्पताल को मेडिकल उपकरण मुहैया कराने के लिए चयन किया गया। इससे दाउदनगर एवं आसपास के लाखों निवासियों को इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने विशेष रुप से बैंक के इस नेक कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख दीपक कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, दाउदनगर के अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी दाउदनगर, दाउदनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में दाउदनगर की अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल का 31वां स्थापना 31 मार्च 2022 को मनाया जा रहा है। इसकी पूर्व संध्या पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल को आधुनिक मेडिकल उपकरण प्रदान कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया है। रोगी कल्याण समिति, दाउदनगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बैंक को इस कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी, रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण, पंजाब नैशनल बैंक, दाउदनगर के शाखा प्रबंधक मोहन कुमार, अग्रणी जिला कार्यालय के प्रतिनिधि मनीन्द्र भारती विशेष रुप से उपस्थित थे।