कोरोना काल में घरों में ही करे छठ, छत पर दे सूर्यदेव को अर्ध्य *गृह विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में डीएम ने की श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों से अपील

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कोरोना काल में श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों से घरपर छठ करने की अपील की है।

http://छठ पर्व पर अल्पसंख्यकों ने अपने समुदाय के मांस-मछली विक्रेताओं से की दुकानों को बंद रखने की अपील

श्री जोरवाल ने यहां बिहार सरकार के गृह विभाग(विशेष शाखा) द्वारा छठ पर्व को लेकर जारी किये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर आहुत समीक्षा बैठक में कहा कि विभाग ने 15 नवम्बर को जारी ज्ञापांक-123 के माध्यम से कहा है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर भी छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होती है। इस दौरान दो व्यक्तियों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन करा पाना कठिन होता है। इस स्थिति में इस वर्ष आम जनता को अपने घर पर ही छठ पूजा करने के लिए प्रेरित किया जाना है। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण नदियों एवं तालाब घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु छठ के दौरान सुबह एवं शाम को दिए जाने वाले अघ्र्य को अपने घर पर ही करने के लिए कहा जाना है। गृह विभाग ने सभी प्रकार के छठ मेलों के आयोजन पर भी रोक लगाई है।

http://नीतीश सरकार में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

बैठक में सदर एसडीएम डाॅ. प्रदीप कुमार ने कहा कि छठ के दौरान देव में एवं रिसियप दोमुहान पर सबसे अधिक भीड़ लगने की संभावना होती है। इस बार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई है और उन्हें विभागीय निर्देशों से अवगत कराया गया है। साथ ही स्थानीय लोगों को अपने घर पर ही छठ पूजा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

http://समाज में ज्ञान, बुद्धि, विवेक व शिक्षा का प्रकाश फैलाने में चित्रांशों की भूमिका महत्वपूर्ण : सांसद

बैठक में डीएम ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार को निर्देश दिया कि गृह विभाग के विशेष शाखा द्वारा जारी दिशा निर्देश की प्रति सभी मुख्य चौक-चौराहों पर लगवाना सुनिश्चित करें। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी माइकिंग के माध्यम के प्रचार प्रसार करें कि इस वर्ष जिले में छठ के अवसर पर मेला, जागरण अथवा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसमें देव कार्तिक छठ मेला एवं दो मुहान छठ मेला भी शामिल है।

इस आशय की सूचना बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल इत्यादि के जिलाधिकारी को भी दी गई है, ताकि वहां भी प्रचार-प्रसार के माध्यम से श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों को कोरोना काल में छठ करने देव नही आने़ के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, देव-कुटुंबा के अंचल अधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।