उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर के 77 किमी में कंक्रीट लाइनिंग कराने की बिहार सरकार ने दी सहमति

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर के बिहार भू-भाग में 77.70 किलोमीटर(31.40 किमी से 109.10 किमी तक) लंबी कंक्रीट लाइनिंग का कार्य कराने पर सहमति दे दी है। औरंगाबाद के वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने अपनी सहमति देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से निर्णय की अपेक्षा की थी।

इसे लेकर जल संसाधन विभाग, बिहार के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि बिहार भू-भाग अवस्थित उत्तर कोयल दायां मुख्य नहर की पूरी लंबाई 77.70 किलोमीटर(31.40 किमी से 109.10 किमी तक) में कंक्रीट लाइनिंग कार्य कराए जाने पर सहमति दी जाती है। इस क्रम में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि परियोजना के लिए पूर्व से निर्धारित 60 प्रतिशत केंद्रांश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश का अनुपात 7वीं पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि पर भी लागू रखने की स्वीकृति दी जाय।

इस क्रम में केंद्रीय जल आयोग के एडवाइजरी कमेटी की 8 जुलाई 2019 की 142वीं बैठक में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के अवशेष कार्यों को सातवां पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि 3042.16 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें अवशेष कार्यों की राशि 1738.17 करोड़ रुपए के अंतर्गत उभयनिष्ठ अवयवों का व्यय 422.92 करोड रुपए, बिहार भू-भाग के अवयवों का व्यय 1251.84 करोड़ रुपये एवं झारखंड भू-भाग के अवयवों का व्यय 63.41 करोड़ रुपए है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री के पत्रांक 1214, दिनांक 20.9.2019 से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री से बिहार भू-भाग के अवशेष कार्य हेतु सातवां पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि को पूर्व फंडिंग मोडलिटीस के अनुरूप 60 प्रतिशत केंद्रांश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश रखने हेतु अनुरोध किया गया था। इसके पश्चात जल शक्ति मंत्रालय ने आश्वासन दिया गया है कि प्रस्तावित फंडिंग पैटर्न को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विचारार्थ उपस्थापित किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)