पटना। पूर्व विधायक स्वर्गीय मुसाफिर पासवान के पुत्र तथा वीआईपी के नेता अमर पासवान ने सोमवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी ने उन्हें बोचहां विस उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। अमर ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट करते हुए वीआईपी पार्टी छोड़ने का एलान किया। बताया जाता है कि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी तय कर दी है। तेजस्वी यादव ने सोमवार रात अमर पासवान के उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया। मिलन कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इनके साथकई समर्थकों ने भी राजद की सदस्यता ली। गौर हो कि पिता मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद अमर ने वीआईपी की सदस्यता ली थी।