औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के खिलाफ औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में चल रहे अभियान में मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 312.3 लीटर देशी शराब, 14 लीटर महुआ चुलाई शराब, 35 लीटर स्प्रीट(कुल-361.3 लीटर शराब) बरामद किया गया। साथ ही शराब सेवन किये 04 व्यक्तियों तथा 05 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा 01 कार एवं 01 मोटरसाइकिल जब्त की गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औरंगाबाद नगर थाना द्वारा 0.6 लीटर देशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जम्होर थाना द्वारा 5.7 लीटर देशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फेसर थाना द्वारा शराब सेवन करने में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अम्बा थाना द्वारा 300 लीटर देशी शराब बरामद, शराब सेवन करने में 01 एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 कार जप्त किया गया है।
नरारीकला खुर्द थाना द्वारा 10 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। देव थाना द्वारा शराब सेवन करने में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उपहारा थाना द्वारा शराब सेवन करने में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मदनपुर थाना द्वारा 35 लीटर स्प्रीट बरामद एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। हसपुरा थाना द्वारा 06 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। रिसियप थाना द्वारा 04 लीटर महुआ चुलाइ शराब बरामद एवं 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।