गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर-गया पथ पर गोह थाना क्षेत्र में लोहड़ी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित डंफर से कुचलकर शौच करने गए एक मजदूर की मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर आवगमन बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। बताया जाता है कि गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी नंदू बिंद का 35 वर्षीय पुत्र शंकर बिंद एक चिमनी भट्ठा पर मजदूरी कर रही अपनी मां ओरिलवा देवी से मिलने आया था। शुक्रवार की सुबह वह शौच करने लोहडी मोड के पास गया था।
शौच कर वापस लौटने के दौरान लोहड़ी मोड़ पर ही सड़क के निर्माण में लगे एक अनियंत्रित डम्फर उसे कुचलते हुए फरार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की। सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद घटनास्थल पर पहुंचे। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।