देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के देव के भलुआही कैंप द्वारा मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया। इसके तहत खेले गये फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुलारे तथा झरना के बीच खेला गया।
दुलारे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये एक गोल से जीत दर्ज किया। एसएसबी की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट जयंता बोड़ा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं में छिपे प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता हैं। मेगा स्पोर्ट्स कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
वहीं मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि मैच खेलने से न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक विकास होती है बल्कि एक भावना भी विकसित होती है। इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए। इस मौके पर धनंजय यादव, तेतर सिंह भोक्ता, चंद्रदीप यादव, सुबोध सिंह भोक्ता, विनोद सिंह भोक्ता समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।