औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में धान की अधिप्राप्ति 240000 एमटी लक्ष्य के विरुद्ध कुल 224926.67 एमटी क्रय के साथ धान अधिप्राप्ति केंद्रों द्वारा 13 फरवरी तक 93.72 प्रतिशत धान का क्रय किया जा चुका है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में औरंगाबाद जिले में इस तिथि तक किसानों से कुल 158210.63 एमटी का क्रय किया गया था।
साथ ही जिले में इस वित्तीय वर्ष में बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा प्राप्त चावल के विरुद्ध 157.32 करोड़ रुपए के साथ अब तक कुल 92.73 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है।