औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को गया जिले के कोंच में बेरोजगार युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। क्षेत्र भ्रमण में निकले सांसद की गाड़ी रोककर युवाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।
युवाओं ने पिछले चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादे को अभी तक पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के लिए किसी तरह का कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया। युवाओं की भीड़ ने काफी देर तक सांसद की गाड़ी को रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस दौरान सांसद सुशील कुमार सिंह ने युवाओं को मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे काम की जानकारी देते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की पर कोई भी युवा उनकी बात सुनने को तैयार नहीं दिख रहा था और सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहा। बाद में सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने युवाओं को वहां से हटाया। जिसके बाद वे आगे जा सके।