पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के समधी के गार्ड को अपराधियों ने मारी सरेशाम गोली, हालत गंभीर, पटना रेफर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र में शमशेरनगर टोले बन बिगहा में पानी टंकी के पास अपराधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीम़ों लालू प्रसाद के समधी पूर्व आयकर आयुक्त राव रणविजय सिंह के घरेलू गार्ड दिनेश यादव को शुक्रवार को सरेशाम गोली मार दी।

घायल को दाउदनगर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। गार्ड बन बिगहा गांव का ही निवासी है। बताया जाता है कि दिनेश राजद सुप्रीमो के समधी के घर हिच्छन बिगहा से ड्यूटी कर शुक्रवार की शाम अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही अपने गांव में पानी टंकी के पास पहुंचा, वैसे ही वहां पहले से ही घात लगाये बैठे अपराधियों ने उस पर गोलियां दाग दी। एक गोली उसके पेट में लगी जिससे वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो के मौके पर पहुंचने से पहले ही अपराधी फरार हो गये। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की वजह पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। बताया जाता है कि चार दिन पहले दिनेश के परिवार की महिलाओं का घास काटने को लेकर गांव में ही विवाद हुआ था। विवाद में औरतों के बीच बहस और झगड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर गांव निवासी सुमित्रा देवी ने दाउदनगर थाना में गांव के महेश यादव, नीरज कुमार, सच्चिदानंद यादव, दिनेश कुमार, अरविंद यादव, अर्जन यादव, पूजा देवी, मीना देवी एवं रौशन कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर दोनो पक्षों में खुन्नस थी। घटना को इस विवाद से भी जोडक़र देखा जा रहा है।