लोकसभा में औरंगाबाद के सांसद ने की बजट की सराहना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा में बजट का समर्थन किया। कहा कि आमतौर पर जब बजट पेश होता है, तब पक्ष के लोग प्रशंसा करते हैं।

विपक्ष के लोग आलोचना करते हैं। यह एक परम्परा सी बन चुकी है। इस बजट में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में हमारा लोकतंत्र का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान है और हमारे संविधान की जो अवधारणा है, उसके तहत हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सोच के आधार पर और केवल सोच नहीं संकल्प के आधार पर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के आधार पर सरकार निरंतर गरीबों एवं सभी के हित में कार्य कर रही है।

इसी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेश किया है। इस बजट की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। यह बजट सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह बजट बहुत अच्छा और अति सराहनीय है।