मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के कला व संगीत प्रेमियों ने स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरी संवेदना जताई है।
कलाकारों, बुद्धिजीवियों ने कहा कि देश की महान शख्सियत और धरोहर के रुप में स्वर की जादूगर लता दीदी ने न केवल देश का नाम रौशन किया बल्कि पूरे विश्व में एक अमिट छाप छोड़ दुनियां से अलविदा हो गई। कला व संगीत प्रेमियों ने लता मंगेश्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े कला और संगीत प्रेमी, बुद्धिजीवियों-प्रो. दिनेश प्रसाद, मुंशी मेहता, विमला देवी, परमानंद सिंह, भरत ठाकुर, त्रिमूर्ति सिंह, लालदेव प्रजापति, धर्मेन्द्र कुमार मेहता, विनय कुमार सिंह, मुरारी ठाकुर, रवीन्द्र कुमार यादव, अमीत कुमार ठाकुर, बिजेश्वर कुमार ठाकुर, वीरेन्द्र विश्वकर्मा एवं मधुसूदन प्रसाद आदि मौजूद रहे।