गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम पखवाड़ा के तहत दिव्यांग चेतना मंच एवं एनएलआर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गोह पीएचसी परिसर से जागरूकता रथ को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार राजा तथा डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद जागरूकता रथ बाजार भ्रमण करते हुए मीरपुर, परासी, भलुवार, निरपुरा, पिपरा, पिपराही, अकौना, अहियापुर, इब्राहिमपुर समेत दर्जनों गांव का दौरा किया। गांव में भ्रमण के दौरान लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क एमडीटी तथा उपचार के बारे में लोगों को बताया गया।यह भी बताया गया कि अब यह बीमारी लाइलाज नहीं है। एमडीटी की पूरी खुराक लेने के बाद यह रोग ठीक हो जाता है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष शंभू प्रसाद, सचिव रमाकांत भगत, उपसचिव भीम कुमार रजक, विजय साव, बबलू कुमार, संजय गुप्ता, अनिल गोस्वामी, हीरामणि देवी, रंजू देवी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के द्वारा आगामी 8 फरवरी को तेयाप गांव में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि एनएलआर फाउंडेशन के राज्य कोऑर्डिनेटर शंभू नाथ तिवारी रहेंगे।