राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएलएसए ने चलाई ‘सेल्फी विद डॉटर‘ मुहिम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे श्रृखंलाबद्ध कार्यक्रम की कड़ी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘सेल्फी विद डाॅटर‘ मुहिम के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में कोविड प्रेोटोकाॅल का पालन करते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की। साथ ही सभी न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों ने ‘सेल्फी विद डाॅटर‘ मुहिम के तहत बेटियों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की।

इस दौरान प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने भी बेटियों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। उन्होने ने जिलेवासियों से भी अपील किया हैं कि आज के दिन को बालिकाओं को समर्पित करते हुए इस मुहिम में शामिल हो और बेटियों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करे।