पूर्व संध्या पर ‘‘करवटें बदलते रहे सारी रात हम, आपकी कसम’’ का गीत उम्मीदवारों पर लागू
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के तीन चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार यानी 10 नवम्बर को मतगणना होगी। औरंगाबाद में भी 6 विधानसभा सीटों की मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए शहर के सच्चिदानंद काॅलेज में जिले के सभी छः विधानसभा सीटों के लिए 6 काउंटिंग हॉल बनाए गये है। मतों की गिनती सुबह के 8 बजे से होगी। सभी काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं और मतगणना के प्रत्येक राउंड का परिणाम ऑनलाइन होगा।
ऐसे में अब मंगलवार को किसका मंगल और किसका अमंगल होगा, इसका पता मतगणना से ही चलेगा। सभी प्रत्याशी बेचैन और बेकरार है। सोमवार की रात उनके लिए कयामत की रात है। उनके आंखों की नींद गायब रहेगी और उनके साथ यह फिल्मी गीत-‘‘करवटें बदलते रहे सारी रात हम, आपकी कसम’’ लागू रहेगी।
http://ट्रकों पर ओवरलोड बालू से रिसते पानी से बारुण-नबीनगर सड़क हो गया बर्बाद, जाम से अवाम परेशान
डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा-
मतगणना की पूर्व संध्या पर औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने मतगणना की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा वार सभी काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया। साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मतगणना परिसर, दूरसंचार व्यवस्था, वज्र वाहन, अग्निशमन की सुविधा एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा एवं इसके संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं और मतगणना के प्रत्येक राउंड का परिणाम ऑनलाइन होगा, जिसकी एक प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि मतगणना केंद्र में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। किसी भी जनप्रतिनिधि को मोबाइल के साथ प्रवेश पर रोक है।
मतगणना के दिन सम्पूर्ण मतगणना परिसर के साथ साथ पूरे औरंगाबाद शहर में पूर्वाहन 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक धारा 144 लागू रहेगा। शहर में मतगणना खत्म होने तक धारा 144 लागू रहेगी सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिनांक 10 नवंबर को अपने निर्धारित कार्यस्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद एवं दाऊदनगर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।