औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लकड़ी की छोटी सी गुमटी में किराना की दुकान चलाने वाले उस बुजुर्ग दुकानदार का ने कसूर सिर्फ यह किया कि दुकान बंद कर देने के कारण उसने बिगड़ैल दबंगों को दुकान खोलकर सिगरेट और गुटका देने से इंकार कर दिया।
यह इंकार बिगड़ैल दबंग लड़को को नागवार गुजरा, वे भड़क उठे और गुस्से में बोल पड़े कि खुसट बूढ़े तुम्हे सबक सिखा देता हूुं। इसके बाद बिगड़ैल दबंग लड़को ने आव देखा न ताव और लगे हाथ जेब से माचिस निकाली, तिल्ली जलाई और गुमटीनुमा किराना दुकान में आग लगा दी और वे बाइक स्टार्ट कर मौके सें चलते बने।
इधर आग ने देखते ही देखते जोर पकड़ा और दुकान का लाखों का किराना सामान खाक हो अगया। यह वाकया औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव का है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ईश्वरी मेहता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना के बाद से आसपास के दुकानदार दहशत में है।