रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के वार्ड नंबर-16 स्थित महादेव घाट श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसे लेकर रफीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार एवं जेई सुरेश राम ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि महादेव घाट में स्नान घर, 7 शौचालय शेड, दो पेशाब घर, श्मशान घाट में भव्य गेट टाइल्स एवं डेंटिंग पेंटिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य इसी सप्ताह से आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की लगभग आधी आबादी के लोगों का दाह संस्कार यहां पर किया जाता है।
इन सभी सुविधाओं के यहां उपलब्ध हो जाने के बाद लोगों को सुविधा होगी। आने वाले समय में शिव मंदिर के बगल में एक मैरिज हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा। साथ ही महादेव घाट से डाकबंगला पुल तक छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। समाजसेवी राजू गुप्ता ने बताया कि मैरिज हॉल बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर वार्ड पार्षद राजेंद्र प्रसाद, अजय गुप्ता, टप्पू यादव, राजू गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।