रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कोरोना टीका लीजिए ईनाम जीतीए के तहत केयर इंडिया द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद एवं बीसीएम सन्नी कुमार ने लकी ड्रा में चयनित लोगों को पुरस्कृत किया। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक ने बताया कि कोविड-19 का दूसरा टीका समय पर लेना आवश्यक है लेकिन क्षेत्र के लोग समय पर टीका नही ले रहे थे।
इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया द्वारा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए टीका लीजिए ईनाम जीतीए कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम में पहला टीका लेने के 84 दिन पूरा होने के 7 दिनों के अंदर टीका लेने वालों को सिविल सर्जन द्वारा निकाले गए लकी ड्रा के माध्यम से चयन कर ईनाम दिया गया। साथ ही सभी पुरस्कार पाने वाले लोगों से समाज में लोगों को समय से दूसरा डोज लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। इस मौके पर प्रखंड लेखापाल जनार्दन शर्मा, पुष्पांजलि कुमारी, एएनएम रंजना कुमारी, सुषमा बा, राधा कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।