नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं एएनएस काॅलेज, नबीनगर में तालमेल के अभाव में इंटरमीडिएट में नामांकन नही होने से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा ने बताया कि परीक्षा समिति द्वारा छात्रों को 27 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन कर महाविद्यालय मे नामांकन कराना था। काॅलेज में 24 से 31 दिसम्बर 2021 तक नामांकन होना था जबकि छात्र 27 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन कर नामांकन के लिए पैसे कटवा चुके हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि जब वें छात्रों के साथ एएनएस काॅलेज के बर्सर मदन रजक से मिले तो उन्होंने कहा कि काॅलेज खुलने के बाद 10 जनवरी 2022 तक नामांकन का समय दिया गया है लेकिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा है। डॉ. शर्मा ने इसे लेकर परीक्षा समिति के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में आग्रह किया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। दो दिन का समय निर्धारित करें ताकि जिन छात्रों ने समय से ऑनलाईन करा लिया है, उनका नामांकन हो जाएं।