बारुण थाना के पीछे 200 मीटर की दूरी पर सोननद के रेत पर चुलाई शराब की बिक्री का वीडियो वायरल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मुख्यमंत्री जी सूबे में आपने पूर्ण शराबबंदी लागू की। अच्छा किया पर यह अच्छा काम धंधेबाजों को रास नही आ रहा है। धंधेबाज आपके नेक काम को बदनाम करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नही रखे हुए है। धंधेबाजों के कारनामों से ही राज्य में जहरीली शराब पीने से अबतक 51 लोग जान गंवा चुके है। आपने धंधेबाजों की नकेल भी कसी है पर अभी इन्हे पूरी तरह नाथना बाकी है। जिस दिन आपने इन्हे नाथ दिया उस दिन से बिहार की पूर्ण शराबबंदी पूर्णतः कारगर हो जाएगी लेकिन फिलहाल अभी तो धंधेबाजों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे थाने के पीछे खुलेआम शराब बेचने से गुरेज नही कर रहे है।

ऐसे ही मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे औरंगाबाद के बारूण थाना के पीछे महज 200 मीटर की दूरी पर सोननद के रेतीले इलाके में मोहनगंज का बताया जा रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है। इस वीडियो में धंधेबाज खुलेआम शराब बेंच रहे है। झोले में चुलाई शराब थोक के भाव में रखी है। बालू के रेत पर पीने वालो की बाजाप्ता महफिल सजी है। लोग शराब गटक भी रहे है। अब चुलाई वाली इस तरह की गड़बड़ शराब को लोग गटकेंगे तो मौते तो लाजिमी ही होगी।

यही हाल रहा तो वह दिन भी दूर नही होगा जब औरंगाबाद में भी जहरीली शराब से मौत का तांडव होगा और हाय तौबा मचेगी हीं। यदि बारूण थाना के ठीक पीछे सोन नद में बालू की रेत पर शराब बिक रही है तो इसके साफ मायने तो यही है कि शराब कारोबारियों और यहां की पुलिस के बीच संबंध बेहद मधुर है। संबंधों की इसी मधुरता से यहां मयखाना सजा है, महफिल सजी है और पीने वाले मस्त होकर पी रहे है। ऐसे में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को धंधेबाजों की ही नही अपनी पुलिस की भी नकेल कसनी होगी।

नकेल इतना कसना और इतना कस कर नाथना होगा कि धंधेबाज शराब का धंधा करना और पुलिस वाले संरक्षण देना भूल जाएं ताकि मुख्यमंत्री का इकबाल बुलंद हो सके। इस मामलें में पूछे जाने पर औरंगाबाद के एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने पूछे जाने पर कहा कि शराब बिक्री और पीने का एक वीडियो वायरल है, जिसे औरंगाबाद का कहा जा रहा है। इसे लेकर जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। कहा गया है कि पता करे कि वीडियो कहां का है और इसमें कौन कौन लोग शामिल है तथा सबको चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करे।