औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई।
बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को औरंगाबाद जिले में बायजूज स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने के लिए महाविद्यालय का चयन करने का निर्देश दिया गया। खनिज विकास पदाधिकारी को खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक मद्यनिषेध को उत्पाद से संबंधित बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
विधि शाखा की समीक्षा के क्रम में अभियोजन एवं स्पीडी ट्रायल से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। निदेशक डीआरडीए को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत बचे हुए सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार एवं सोखता निर्माण कार्य एकीकृत रूप से आरंभ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम वाली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।