औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टीकाकरण की समीक्षा की।
बैठक में औरंगाबाद जिले में फर्स्ट एवं सेकंड डोज कवरेज एवं 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई। डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला फर्स्ट डोज में आठवें एवं सेकंड डोज में तीसरे स्थान पर हैं। बताया गया कि सभी निर्धारित स्थानों पर प्रतिदिन जांच की जा रही है। जांच के दौरान अन्य प्रखंडों की तुलना में औरंगाबाद सदर प्रखंड का पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है।
जिलाधिकारी ने जिले की जनता को सतर्क एवं सावधान रहने की सलाह दी। कहा कि सभी लोगों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की आवश्यकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, डीपीएम स्वास्थ्य डाॅ. मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, नोडल ऑफिसर आरटीपीसीटी डॉ. रविरंजन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।